11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के लिए शुरू हो रहे मतदान को देखते हुए एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफ़ॉर्म्स यानी एडीआर ने बिहार को लेकर एक सर्वे जारी किया है। इस सर्वे में मुद्दों, वोट देने के आधार और तमाम पहलुओं की पड़ताल की गई है।
इस सर्वे के अनुसार बिहार के मतदाताओं के लिए रोज़गार, सिंचाई और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़े मुद्दे सबसे अहम हैं। 49.95% लोगों के लिए रोज़गार, 41.43% लोगों के लिए सिंचाई और 39.09% लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सबसे अहम मुद्दे हैं।
86 फीसदी बिहारी मतदाता वोट किसे देना है इसका निर्णय खुद करते हैं। 98 फीसदी लोगों ने कहा कि संसद और विधानसभा में आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को नहीं पहुंचना चाहिए। 35 फीसदी लोगों ने कहा कि वो आपराधिक पृष्ठभूमि वालों को इसलिए वोट करते हैं क्योंकि वो ठीक काम करते हैं। 35 फीसदी लोगों ने ये भी कहा कि वो जाति और धर्म के कारण आपराधिक पृष्ठभूमि वाले प्रत्याशियों को वोट करते हैं।
इस सर्वे में 87 फीसदी ग्रामीण और 13 फीसदी शहरी लोग शामिल हुए थे। इनमें 64 फीसदी पुरुष और 36 फीसदी महिलाएं थीं। अगर जाति के आधार पर देखें तो 67 फीसदी सवर्ण, 17 फीसदी ओबीसी, 15 फीसदी एससी और एक फीसदी एसटी समुदाय से लोग शामिल हुए।