पेरिस स्थित शार्ली एब्दो के दफ़्तर पर हुए हमले के बाद प्रकाशित अंक के कवर पर मुसलमानों के पैगंबर मोहम्मद को 'मैं शार्ली एब्दो हूँ' की तख्ती पकड़े हुए दिखाया गया था। कैरीकेचर के ऊपर लिखा हुआ था, "सभी को क्षमा"। पत्रिका के दफ़्तर में हुए हमले में 12 लोग मारे गए थे।
पत्रकार संघ ने भी की माँग : मुंढे ने बीबीसी को बताया कि इस मामले में शिरीन दलवी को अदालत में पेश किया गया, जहाँ बाद में उन्हें जमानत मिल गई। कार्टून प्रकाशन के बाद मुंबई के उर्दू पत्रकार संघ ने भी दलवी की गिरफ्तारी की मांग की थी।