iPhone 16 के 128GB वेरिएंट को 79,900 रुपए में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 5000 रुपए घटा दी गई है। फिलहाल यह 74,900 रुपए में मिल रहा है। इसी तरह लांचिंग के समय 256GB वाला iPhone 168,900 रुपए में मिल रहा था। अब यह 84,900 रुपए में बिक रहा है। 512GB स्टोरेज की कीमत वाला आईफोन 1,04,900 रुपए का है। लांच होते वक्त इसकी कीमत 1,09,900 रुपए थी।