गाय जो भेड़ों को शिकार कर खा रही है

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015 (11:34 IST)
कीनिया में एक किसान का कहना है कि उसकी एक गाय ने अपना सामान्य शाकाहारी भोजन छोड़ भेड़ें खानी शुरू कर दी हैं। दक्षिण-पश्चिमी नाकुरु काउंटी के चार्ल्स मेमबोलियो ने एक सुबह अपनी गाय को भेड़ खाते हुए देखा।

द डेली नेशन वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक गाय ने भेड़ की सींग मार-मारकर हत्या कर दी थी। किसान ने गाय को ताजा खाना और पानी परोसा लेकिन उसका व्यवहार नहीं बदला। गाय ने अगले दिन एक और भेड़ की जान ले ली।
 
मेमबोलियो कहते हैं, 'पहली घटना के बाद हमें लगा कि गाय को भोजन सही से नहीं मिल रहा है और हमने भोजन की मात्रा बढ़ा दी।'
 
गाय यूं तो शाकाहारी होती है लेकिन मांस खाने की कोशिश भोजन में पोषण की कमी का संकेत हो सकती हैं। एक स्थानीय कृषि अधिकारी के मुताबिक हाल ही सूखे का मौसम खत्म हुआ है और इसकी वजह से ज्यादातर जानवरों में हरी घास से मिलने वाले पोषक तत्वों की कमी हो गई है।
 
2007 में भारत के पश्चिम बंगाल में एक बछड़े को मुर्गियों को खाते हुए देखा गया था। जानवरों के एक स्थानीय डॉक्टर के मुताबिक इस मामले में भी पोषक तत्वों को ही इसका कारण माना गया था।
ऐसा व्यवहार असाधारण परिस्थितियों में ही देखा गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें