देश के ज़्यादातर लोग जहां कैश के लिए क़तार में खड़े हैं, वहीं एक शादी में करोड़ों रुपए उड़ने की ख़बर से सब हैरान हैं। रईस कारोबारी और पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्रह्माणी की पांच दिन चलने वाली शादी में 5 अरब रुपए खर्च का अनुमान है।
लेकिन, सोशल मीडिया पर आम लोगों ने इस बेहद खर्चीली शादी पर हमला बोला। इस बीच राजनीतिक विरोधियों का कहना है कि काले धने के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री के अभियान में रईस लोग शामिल हैं या नहीं। भाजपा के पूर्व सदस्य रेड्डी भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से तीन साल क़ैद में रह चुके हैं। उन्हें पिछले साल ज़मानत पर रिहा किया गया। रेड्डी आरोपों से इनकार करते हैं।
आंकड़ों में शादी
ब्याह पर कुल खर्च : 500 करोड़ रुपए
सोने के पानी वाले कार्ड, जिनमें एलसीडी स्क्रीन लगी है : 1 करोड़ रुपए
दुल्हन की साड़ी : 17 करोड़ रुपए
दुल्हन के आभूषण : 90 करोड़ रुपए
3000 बाउंसर और 300 पुलिसकर्मियों ड्यूटी पर रहेंगे, खोजी कुत्ते और बम निरोधक दस्ता भी रहेगा