"डिविलियर्स भारतीय होते तो उनके नाम पर मंदिर बन जाते। लोग उनकी पूजा करने लगते।"
कुछ ऐसे ही कमेंट्स सोशल मीडिया पर दिखे सोमवार को हुए आईपीएल मैच के बाद। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिविलियर्स की तूफ़ानी पारी सोशल मीडिया पर छा गई। किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ डिविलियर्स ने 46 गेंदों पर तूफ़ानी 89 रन बनाए जिसमें 9 छक्के थे। इसके बाद भी उनकी टीम हार गई। डिविलियर्स के अलावा उनकी टीम के बाक़ी बल्लेबाज़ 74 गेंदों पर महज़ 55 रन ही बना सके। टीवी एंकर @gauravkapur लिखते हैं, "ये शख़्स कुछ और ही है।"