पेड़ों को बचाएंगे लहसुन के इंजेक्शन?

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2014 (12:56 IST)
- क्लेयर मार्शल बीबीसी पर्यावरण संवाददाता

पेड़ों को जानलेवा बीमारियों से बचाने में लहसुन की सुई देना फायदेमंद हो सकता है। पेड़ों को लहसुन का इंजेक्शन देने का यह प्रयोग ब्रिटेन में किया जा रहा है।


नॉर्थहैम्पटनशायर के एक बड़े फार्म में सरकार की ओर से इसका परिक्षण किया जा रहा है। व्यापक रूप से इस इंजेक्शन का इस्तेमाल गैर-व्यवहारिक और खर्चीला है। लेकिन यह ऐतिहासिक और भावनात्मक महत्व वाले पेड़ों को बचाने में मददगार हो सकती है।

एंटीबैक्टीरिअल एजेंट : लहसुन प्रकृति में पाया जाने वाला एक शक्तिशाली एंटीबैक्टीरिअल और एंटीफंगल एजेंट है। इसमें एलिसिन नाम का यौगिक पाया जाता है जिसे वैज्ञानिक काम में लाना चाहते हैं।

लहसुन का इंजेक्शन देने के लिए एक खास तरह का यंत्र तैयार किया गया जिसमें पंप करने के लिए एक चैंबर है और आठ ट्यूब लगे हैं ताकि एलिसिन को पेड़ के चारों तरह पहुंचाया जा सके।

इसे 'ऑक्टोपस' ट्यूब कहते हैं। जैसे ही एलिसिन बीमारी के संपर्क में आता है वे बीमारी के जीवाणुओं को खत्म करना शुरू कर देता है।

एलिसिन चूंकि एक कार्बनिक पदार्थ है, इसलिए इसे पेड़ में डालने पर कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया भी नहीं होती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें