ममता के 'बांस' वाले बयान पर बवाल

गुरुवार, 4 दिसंबर 2014 (18:47 IST)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुधवार को दिए गए एक बयान पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के बयान पर भी खूब बहस हुई थी।

ममता ने बुधवार को एक आम सभा में अपने भाषण के दौरान 'बंबू' शब्द का प्रयोग करते हुए विवादित बयान दिया था।

सोशल मीडिया में #bamboo और #mamta हैशटैग से इस मुद्दे पर खूब टिप्पणियां की जा रही हैं। ममता के बयान की तुलना साध्वी निरंजन ज्योति के विवादित बयान से की जा रही है।

ट्विटर पर एक यूजर जतन आचार्य (@jatanacharya) ने लिखा है, 'कट्टर नारीवादियों के लिए जश्न मनाने का मौका है। ममता और साध्वी ने बेनीप्रसाद, खुर्शीद और आजम की बराबरी कर ली है।'

भाषा पर लेक्चर : स्मिता बरूआ (@smitabarooah) ने ट्वीट किया, 'जो पाखंडी लोग ममता के 'पेछोने बांस'(पीछे से बांस) बयान पर चुप रहे वो संसद में भाषा पर लेक्चर दे रहे हैं और संसद को बाधित कर रहे हैं..वॉव।'

वहीं इंद्रजीत दासगुप्ता (@idxhot) ने ट्विटर पर लिखा है, 'चरमपंथ का संदेश ममता के अशोभनीय बयान में डूब गया।'

निंरजन ज्योति के बयान पर बुधवार को राज्यसभा में विपक्षी दलों ने उनके इस्तीफे की मांग करते हुए सदन की कार्रवाई का बहिष्कार किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें