सिल्वेस्टर कहते हैं, "अंटार्कटिक बेहद ख़ूबसूरत जगह है और हमने यहां पर कई अच्छे दोस्त बनाए हैं। शादी के लिए इससे बेहतर कोई और जगह हो ही नहीं सकती थी।" सिल्वेस्टर बताते हैं, "हम हमेशा से चाहते थे कि हमारी शादी छोटे पैमाने पर हो, लेकिन हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि हम दुनिया के सबसे निर्जन जगहों में से एक जगह पर शादी करेंगे।"
दुल्हन बॉम कहती हैं, "बीते दस सालों से मैं और टॉम साथ काम कर रहे हैं और दुनिया भर में घूम रहे हैं। अंटार्कटिक में शादी करना, ऐसा लग रहा है कि जैसे ये सबसे ख़ूबसूरत है।" शादी के लिए सिल्वेस्टर ने रिसर्च स्टेशन पर ही मशीन पर पीतल की अंगूठियां बनाईं। शादी का समारोह स्टेशन लीडर और बीएटी के मजिस्ट्रेट पॉल सैमवेज़ की अध्यक्षता में हुआ।
सिल्वेस्टर शेफ़ील्ड के रहनेवाले हैं और बॉम का जन्म बर्मिंघम में हुआ था। वो फ़िलहाल स्टैफ़र्डशर के यॉक्साल में रहती हैं। ये शादी बीएटी सरकार में पंजीकृत हुई है और ब्रिटेन में भी इसकी वैधता है। हाल में बीएटी में शादी के क़ानून में बदलाव लाए गए थे, जिसके बाद ये इस इलाके में आयोजित पहली शादी है।