क्या डोनल्ड ट्रंप के साथ हैं 'नकली' मेलानिया?

शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (11:26 IST)
ऊपर लगी तस्वीर में दिख रही महिला को क्या आप पहचानते हैं?
 
अगर आपका जवाब है कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप हैं, तो रुक जाइए दरअसल पूरा मसला ही उनके असली या नकली होने का है। यह विवाद डोनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ शुरू हुआ। तस्वीर में काला चश्मा पहने मेलानिया डोनल्ड ट्रंप के साथ खड़ी हैं। बताया जा रहा है कि यह महिला असली मेलानिया नहीं बल्कि उनकी बॉडी डबल (हमशक्ल) हैं।
 
डोनल्ड ट्रंप के फिसले बोल
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ मैरीलैंड में अमेरिकी गुप्त सेवा की ट्रेनिंग सुविधाओं का दौरा करने जा रहे थे। इस दौरे से पहले ट्रंप मीडिया से रूबरू हुए, जिसमें उन्होंने कहा, ''मेरी पत्नी मेलानिया, जिसे यहां होना चाहिए था।'' जब ट्रंप ये शब्द बोल रहे थे उस वक्त मेलानिया उनके बगल में ही खड़ी थीं।
 
ट्रंप के यह बोलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग लगातार ट्वीट कर पूछ रहे हैं कि आख़िर डोनल्ड ट्रंप के साथ खड़ी महिला कौन है, कहीं वह मेलानिया ट्रंप की बॉडी डबल तो नहीं?
 
सोशल मीडिया पर उठा सवाल
जो वरगस ने ट्वीट किया, ''शुरू में मैंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब उन्होंने कहा कि 'मेरी पत्नी मेलानिया, वह यहीं हैं' तब मुझे बहुत हैरानी हुई, जैसे कि वे मीडिया को यकीन दिलाना चाहते हैं कि ये मेलानिया ही हैं।''
 
कशाना ने अपनी तस्वीर में मेलानिया का हेयरस्टाइल फोटोशॉप कर ट्वीट किया, ''ये मैं हूं, असली मेलानिया।''
 
@LifeOfGuy ट्विटर हैंडल ने एक गिफ़ ट्वीट किया, ''सभी लोग मेलानिया के बॉडी डबल की बात कर रहे हैं, जबकि मैं सोच रहा हूं क्या वो सिंगल है?''
 
हालांकि कुछ लोगों ने इस पूरे मुद्दे को ही फ़िजूल बताया और कहा कि कोई कैसे मेलानिया के बॉडी डबल होने जैसी बकवास बात पर यक़ीन कर सकता है। फ़िलिप हैरिस ने लिखा, ''क्या कोई और भी मेलानिया के बॉडी डबल वाली फ़र्जी ख़बर को सच मान रहा है? सच में हम सभी पागलों के संसार में हैं।''
 
बूइसा ने ट्वीट किया है, ''मैं कहना चाहती हूं कि वह असली मेलानिया ही हैं कोई बॉडी डबल नहीं, लेकिन 2017 में सभी चीजें इतनी अजीब हो चुकी हैं कि यहां किसी भी तरह की बात चल सकती है।''

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी