खबरें हैं कि तुर्की में पश्चिमी प्रांत एडिर्न के गवर्नर ने सरकारी इमारतों में पहली तीन मंज़िलों पर चढ़ने के लिए लिफ्ट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। डेली सबाह वेबसाइट के मुताबिक़, गवर्नर दुरसुन अली साहीन मोटापे के ख़िलाफ़ मुहिम चला रहे हैं और चाहते हैं कि आम लोग भी इसका हिस्सा बनें। अस्पताल और नर्सिंग होम्स की इमारतों पर यह रोक लागू नहीं होगी।
यह प्रतिबंध उन लोगों पर भी लागू नहीं होगी जो स्वास्थ्य कारणों से सीढ़ियां नहीं चढ़ सकते हैं। डेली सबाह वेबसाइट के अनुसार, गवर्नर साहीन का कहना है कि लिफ्ट की बजाए सीढ़ियों से चढ़कर ज़िंदगी में एक अतिरिक्त दिन जोड़ा जा सकता है। इस पहल का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। इससे बिजली का खर्च भी बचेगा।