शहर वालों से ज्यादा सेहतमंद गांव वाले

शुक्रवार, 24 जुलाई 2015 (11:58 IST)
स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कोई मजबूत आधारभूत ढांचा न होने के बावजूद शहरों के मुकाबले ग्रामीण भारत कहीं ज्यादा सेहतमंद है।
भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) द्वारा किए गए हालिया सर्वे में ये बात उभर कर सामने आई है। सर्वे के मुताबिक, सरकारी अस्पतालों के मुकाबले निजी अस्पतालों में इलाज का खर्च लगभग चार गुना ज्यादा होता है।
 
सर्वे से पता चला है कि अन्य भारतीयों के मुकाबले मलयाली ज्यादा बीमार होते हैं। इसके अनुसार, ग्रामीण इलाकों में लगभग 25 फीसदी परिवारों को अस्पताल में इलाज के खर्च के लिए कर्ज लेना पड़ता है।










(इंडियास्पेंड के रिसर्च पर आधारित)

वेबदुनिया पर पढ़ें