मदरबोर्ड नाम की वेबसाइट के मुताबिक केयोस कंप्यूटर क्लब के शोधकर्ताओं ने आंख की एक तस्वीर से ये कर दिखाया है। सैमसंग के गैलेक्सी एस8 के लॉक को खोलने के लिए आईरिस स्कैनर में देखना भर काफ़ी होता, सैमसंग का दावा है कि आईरिस स्कैनर एक ज़बरदस्त सुरक्षा तकनीक है।
सुरक्षा विशेषज्ञ केन मुनरो का कहना है कि इससे साफ़ हो जाता है कि बायोमैट्रिक्स गंभीर समस्याओं का आसान सा हल नहीं है। वो कहते हैं, " अगर आप वाक़ई सुरक्षित होना चाहते हैं तो फिंगर प्रिंट और एक गोपनीय नंबर चुनिए। अगर आप आईरिस लॉक इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपनी आंखों को बंद करके चलिए ताकि कोई आपकी आंखों की पुतली की तस्वीर न खींच ले।" गैलेक्सी एस8 में आईरिस स्कैनर की जगह पासवर्ड या गोपनीय नंबर का भी विकल्प दिया गया है।