'जरूरत है सिर कलम करने वालों की'

मंगलवार, 19 मई 2015 (14:47 IST)
सऊदी अरब की सरकार को हत्या के दोषियों का सिर कलम करने के लिए लोगों की जरूरत है। सरकार ने इसके लिए बाकायदा एक ऑनलाइन विज्ञापन निकाला है। इसमें कहा गया है कि सिर कलम करने के लिए आठ लोगों की जरूरत है।
 
नागरिक सेवा मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया है कि सफल आवेदक सऊदी अरब के नागरिक होने चाहिए।
 
डिग्री की जरूरत नहीं : विज्ञापन में कहा गया है कि इसके लिए उम्मीदवारों को किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं है।
 
सऊदी अरब में हत्या, बलात्कार और मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों का सिर कलम कर दिया जाता है।
 
इसके अलावा चोरी करने वालों के हाथ-पैर भी सजा के तौर पर काट दिए जाते हैं। सऊदी अरब में इस तरह की सजाएं जुमे की नमाज के बाद दी जाती हैं और इसके लिए आमतौर पर तलवार का इस्तेमाल किया जाता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें