स्कैट ने अपने पैर पर मिया खलीफा का टैटू बनवा लिया। मिया समेत दुनिया को अपनी दीवानगी का अंदाजा देने के लिए इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी डाल दी। ज़ाहिर है स्कैट को उम्मीद रही होगी कि ये टैटू देखकर मिया खलीफा काफी खुश होंगी और उन्हें शाबाशी देंगी, लेकिन हुआ ठीक इसके उलट।
मिया ख़लीफ़ा ने पहले इंस्टाग्राम और फिर ट्विटर पर स्कैट को डांट पिलाई। मिया ने लिखा, ''सबसे पहले मैं ये कहना चाहती हूं कि तुम इडियट हो। दूसरी बात ये कि टैटू में मेरी भौंहे सही नहीं हैं। और तीसरा ये है कि तुमने इतना सस्ता काम क्यों करवाया।''