ब्रिटेन में त्रिशंकु संसद, उल्टा पड़ा मध्यावधि चुनाव का दाँव

शुक्रवार, 9 जून 2017 (11:53 IST)
ब्रिटेन में समय-पूर्व करवाए जा रहे आम चुनाव में मतों की गिनती चल रही है और नतीजों से त्रिशंकु संसद की स्थिति सामने आ रही है। बीबीसी हिंदी के इस ख़ास पन्ने पर पढ़िए मतगणना की ताज़ा स्थिति:
 
अभी तक के नतीजे
*कंज़र्वेटिव 316
*लेबर 261
*लिबरल डेमोक्रेट्स 12
*एसएनपी 35
*कुल सीटें 650
 
2015 के चुनावों में सीटों की स्थिति
*कंज़र्वेटिव 331
*लेबर 232
*लिब डेम 8
*एसएनपी 56
मतगणना की मुख्य बातें
*एक्ज़िट पोल में कंज़र्वेटिव को 318 सीटें, लेबर को 267 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।
*बहुमत के लिए चाहिए 326 सीटें।
*650 सीटों पर गुरुवार, 9 जून को हुआ था मतदान।
*ब्रिटेन में समय से तीन साल पहले करवाए गए हैं आम चुनाव। पिछला चुनाव दो साल पहले 2015 में हुआ था।
*कंज़र्वेटिव प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने पिछले साल ब्रेक्सिट पर आए फ़ैसले को देखते हुए 19 अप्रैल को समय-पूर्व चुनाव करवाने का फ़ैसला किया था।
*ब्रिटेन के 'फ़िक्स्ड टर्म पार्लियामेंट्स एक्ट' के अनुसार, आम चुनाव हर पांच साल बाद मई के महीने में कराए जाते हैं और अगला चुनाव 2020 में होना था।
 
*बर्मिंघम एजबेस्टन से जीतीं प्रीत कौर गिल ब्रितानी संसद में पहली सिख सांसद होंगी। इस सीट पर दशकों से महिला सांसद चुनी जाती रही हैं।
*प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा, "अगर कंज़र्वेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता है तो पार्टी देश में स्थिरता का लिए काम करेगी। इस समय देश को सबसे ज़्यादा ज़रूरत राजनीतिक स्थिरता की है।"
*लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने टेरीज़ा मे से इस्तीफ़ा देने की मांग की है। उन्होंने कहा, "टेरीज़ा मे ने पूर्ण बहुमत के लिए समय से पहले चुनाव कराया था लेकिन उनकी सीटों, वोटों और समर्थन में कमी आई है। उन्हें इस्तीफ़ा देकर जनता का सच्चा प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार बनने का रास्ता देना चाहिए।"
 
बड़ी जीत-बड़ी हार
*कंज़र्वेटिव नेता टेरीज़ा मे मेडेनहेड सीट से फिर चुनी गईं।
*लिबरल डेमोक्रेट के दिग्गज और पूर्व उप-उप्रधानमंत्री निक क्लेग हारे।
*स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) के उप नेता स्कॉटिश कंज़र्वेटिव से एंगस रॉबर्ट्सन हारे।

वेबदुनिया पर पढ़ें