- सौतिक बिस्वास, लातूर से
लातूर। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, बावजूद इसके 10 साल की अंजलि पटोले को चिलचिलाती धूप में वॉटर टैंकर के पास लंबी कतार में खड़ा होना पड़ता है। अंजलि, उसकी मां और चाचा झुलसाती धूप में रोज कम से कम तीन घंटे तक पानी के इंतजार में खड़े होते हैं, तब जाकर वो 150 लीटर पीने का पानी जमा कर पाते हैं।