चीन सरकार ने शिन्ज़ियांग प्रांत में इस्लामी चरमपंथ के ख़िलाफ़ अभियान के तहत वीगर मुस्लिमों पर नए प्रतिबंध लगाए गए हैं। इनमें 'असामान्य' रूप से लंबी दाढ़ी रखने, सार्वजनिक स्थानों पर नक़ाब लगाने और सरकारी टीवी चैनल देखने से मना करने जैसी पाबंदियाँ शामिल हैं।
सख़्त क़ानून
ये प्रतिबंध पहले से ही शिन्ज़ियांग में लगाए गए थे लेकिन इस हफ्ते के अंत तक उन्हें क़ानूनी तौर पर लागू किया जा रहा है। इन नियमों के मुताबिक़ स्टेशन और एयरपोर्ट जैसी सार्वजनिक जगहों पर काम करने वाले कर्मचारी उन लोगों पर रोक लगा सकते हैं जो पूरी तरह से अपने शरीर को ढके रहते हैं या चेहरे पर नक़ाब लगाते हैं।
रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ नए क़ानून के तहत ये सब भी प्रतिबंधित होगाः
*बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला लेने की अनुमति ना देना।
*सिर्फ़ धार्मिक प्रक्रियाओं के तहत शादी करना।
*वीगर मूल रूप से तुर्की के मुसलमान हैं। शिन्ज़ियांग में इनकी संख्या 45 फीसदी है, वहां 40 फीसदी हान चीनी रहते हैं।