- माजिद जहांगीर, श्रीनगर से
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर निशाना बनीं फ़िल्म 'दंगल' की युवा अभिनेत्री ज़ायरा वसीम के ख़िलाफ़ भारत प्रशासित कश्मीर में प्रदर्शन किया गया है।
पोस्टर में ज़ायरा वसीम के अलावा कश्मीरी युवती इंशा की तस्वीर दिखाई गई थी जिसमें लिखा था, "ज़ायरा हम आप का अपमान नहीं कर रहे हैं, आप भारत और आमिर ख़ान के लिए रोल मॉडल हो सकती हैं, लेकिन कश्मीर की रोल मॉडल इंशा है।" इंशा एक कश्मीरी युवती है जिसकी आँखों में झड़पों के दौरान पेलेट गन से निकले छर्रे लगे थे।
ज़ायरा वसीम ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से मुलाक़ात की थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें घेरने की कोशिश की गई। सोशल मीडिया पर ज़ायरा से कहा गया कि उन्हें महबूब मुफ़्ती के बजाए प्रदर्शनों में पेलेट से घायल हुए कश्मीरियों से मुलाकात करनी चाहिए थी। 16 वर्षीय ज़ायरा वसीम श्रीनगर में पैदा हुई थीं और उन्होंने आमिर ख़ान की हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म दंगल में अहम किरदार निभाया है।