हाथ-पैरों को नरम व मुलायम बनाने के लिए गर्म पानी में 1 चम्मच ऑलिव ऑइल, ग्लिसरीन और नींबू का रस डालकर उसमें हाथ-पैर डुबोकर रखें। इसके बाद बादाम के पावडर में दूध मिलाकर उससे मसाज करें।
तिल को दूध डालकर पीस लें व उबटन की तरह लगाएँ। चेहरे व हाथ-पैर की धूल निकल जाएगी और चमक भी आ जाएगी।
यदि आपकी त्वचा तैलीय है तो एक चम्मच नींबू का रस लें। उसमें एक चम्मच गुलाब जल और पिसा हुआ पुदीना मिलाकर 1 घंटे रखें। फिर चेहरे पर लगाकर 20 मिनट बाद धो लें। इससे चेहरे का चिपचिपापन दूर हो जाएगा।
हर प्रकार की त्वचा में निखार लाने के लिए थोड़े-से चोकर में एक चम्मच संतरे का ज्यूस, एक चम्मच शहद व गुलाब जल मिलाएँ। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। सूखने पर धो डालें।
आँखों में जलन और थकावट महसूस होने पर आँखों के ऊपर गुलाब जल में भीगे रुई के फाहे रखने से लाभ होता है।