चेहरे को बनाएँ आकर्षक

ND
चेहरे पर निखार लाने के लिए जरूरी है कि ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, जो त्वचा को नमी दे सकें। इसके लिए आप ऐसे मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें, जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन और विटामिंस हों।

गर्मियों में थिक फाउंडेशन के बजाए टिन्टेड मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें। यदि आपकी त्वचा का रंग गोरा है और आप लिपस्टिक का गहरा रंग लगा रही हैं, तो लिप लाइनर का इस्तेमाल न करें। डस्की रंगत वाली लिपस्टिक की जगह लिप ग्लॉस लगाएँ।

अपने लुक को बैलेंस बनाने के लिए यदि आपने आँखों का गहरा मेकअप किया है तो होठों का हल्का ही रखें। कई बार अधिक मेकअप या पावडर से चेहरा भद्दा लगने लगता है, जिससे स्कीन में नेचुरल आइल कम हो जाता है।

यदि आप क्रीम हाइलाइटर का इस्तेमाल करेंगी तो आपका चेहरा कुंदन-सा चमकने लगेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें