बरसात में बालों की देखभाल ऐसे करें

ND
ND
जहाँ तक संभव हो इस मौसम में हेयर स्प्रे व हेयर जेल का इस्तेमाल करने से बचें।

हेयर ड्रायर के अधिक इस्तेमाल से बाल कमजोर व दो मुँहे होकर टूटने लगते हैं इसलिए विशेषकर बरसात के मौसम में तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें।

बरसात के पानी में भीगने के बाद घर आकर साफ पानी से अपने बालों को अवश्य धोएँ।

बरसात में जहाँ तक संभव हो सिंपल हेयर स्टाइल से ही अपने बालों को बाँधें।

यदि संभव हो तो इस मौसम में बालों की लंबाई कम ही रखें ताकि इनकी देखभाल अच्छे से हो सकें।

वेबदुनिया पर पढ़ें