ये तो आप जानते ही होंगे कि शैंपू के बाद बालों में कंडीशनर लगाना कितना जरूरी होता है, ऐसा करना आपके बालों का रूखापन खत्म कर उन्हें नरम-मुलायम बना देता है। आइए, हम आपको कुछ ऐसे कंडीशनर के बारे में बताते हैं जिन्हें आप घर में ही आसानी से बना सकते हैं। ये आपके बालों को पोषण देने के साथ ही उनकी नेचुरल कंडीशनिंग भी करेंगे।
2 अंडा भी बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, ये बालों की खूबसूरती को बढ़ाता है। अंडे में थोड़ा कच्चा दूध मिलाएं और अच्छे से पेस्ट बनाकर बालों में एक घंटा लगाकर रखें, फिर बालों को धोलें।