आई ब्रो चेहरे का लुक आकर्षक बनाने में अहम भुमिका निभाती है। घनी आई ब्रो जिन्हें चेहरे की बनावट के अनुसार शेप दिया गया हो, तो वे बहुत ही गजब की लगती है लेकिन कम ही लड़कियां ऐसी होती हैं जिनकी आई ब्रो कुदरती तौर पर काली-घनी होती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताते हैं, जिन्हें आजमाकर आप आई ब्रो को घना बना सकती हैं -
1) थोड़े नारियल तेल में नींबू के कुछ टुकड़े डालकर इसे मिक्सर में पीस लें। अब इस मिश्रण को रातभर के लिए छोड़ दें, फिर अगली रात से कॉटन की मदद से इसे अपनी आई ब्रो पर लगाएं। ऐसा रोज रात को करें जब तक आपको आई ब्रो में फर्क न दिखने लगें। ये भी ध्यान रखें कि इसे रात को ही लगाएं, इसे लगाकर धूप में नहीं निकलना है।
3) दूध में विटामिन और प्रोटीन पाया जाता है, जो आई ब्रो के लिए भी फायदेमंद होता है। इसलिए दूध को सोने से पहले रूई में भिगोकर आइब्रो और उसके आस पास की जगहों पर लगाएं। इससे आई ब्रो की जड़ों को पोषण मिलेगा और उन्हें बढ़ने में मदद मिलेगी।
5 कैस्टर ऑयल से आई ब्रो पर हल्के हाथों से 2-3 मिनट के लिये मसाज करें। फिर 30 मिनट के बाद चेहरे को हल्के गरम पानी से धोलें। कई लोगों को इस तेल से एलर्जी हो सकती हैं। अगर आपको भी इसे लगाने से जलन हो, तो आप इस नुस्खे को न करें।