लड़कों की हल्की-हल्की मूंछें दिखने लगे तो यह सामान्य हैं लेकिन जब लड़कियों के होठों के ऊपर, यानि कि अपर लिप्स पर हल्के से भी बाल दिखे तो देखने वालों के साथ ही लड़कियों को भी शर्मिंदगी होती है। अधिकांश लड़कियां हल्के से भी अपर लिप हेयर आने पर पार्लर के चक्कर लगाती है। आइए, हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर ही अपर लिप्स हेयर आसानी से निकाल सकती हैं -