मॉइश्चराइजर व बॉडी लोशन रोजान ही इस्तेमाल में आने वाले बहुत उपयोगी ब्यूटी प्रोडक्ट्स में से एक है। मॉइश्चराइजर केवल सौन्दर्य के लिहाज से ही नहीं बल्कि त्वचा की सेहत के लिए भी बहुत अहम होता है। लेकिन कुछ लोगों को मॉइश्चराइजर से जुड़ी कई गलतफमियां होती है, जिस वजह से वे मॉइश्चराइजर का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते। आइए, आपको बताए मॉइश्चराइजर से जुड़ी 8 गलतफमियां व मिथ कौन से हैं -
मिथ 3 : शरीर के विभिन्न हिस्सों के लिए अलग-अलग मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए।
मिथ 4 : अगर मॉइश्चराइजर में एसपीएफ है, तो फिर सनस्क्रीम लगाने की जरूरत नहीं होती।
मिथ 5 : कई भी मॉइश्चराइजर्स लगा लो, सभी एक जैसे ही होते हैं।
मिथ 6 : दिन में एक ही बार मॉइश्चराइजर लगाना काफि होता है।