अगर आप चेहरे की गंदगी को हटाकर उसका ग्लो और चमक बढ़ाना चाहती हैं, तो एप्पल मास्क बनाएं और चेहरे पर लगाएं, फिर देखिए कि कैसे ये आपके चेहरे पर कमाल का असर दिखाता है। एप्पल व सेब में विटामिन ए, बी, सी और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। इसकी खास बात ये भी है कि इसे सभी तरह कि त्वचा पर लगाया जा सकता हैं। आइए, जानते हैं एप्पल मास्क बनाने की विधि और इसे चेहरे पर लगाने के फायदे -
एप्पल मास्क बनाने के लिए : आप आधा सेब काट कर उसे मैश कर लें, अब इसमें क्रीम वाला दूध डालाकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें। आपका एप्पल मास्क तैयार है। अब इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें फिर चेहरा धोलें।