चेहरे की देखभाल के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं, ताकि चेहरा साफ और स्पॉटलेस नजर आए। लेकिन जब बहुत सारे चीजें आजमाने के बाद भी परिणाम मन मुताबिक नहीं मिलता है तो कुछ समझ नहीं आता है। ऐसे में आप कार्बन पील फेशियल से अपने चेहरे का ग्लो बढ़ सकती हैं। यह काफी दर्द रहित तरीका है। हालांकि इसमें लेजर लाइट का भी प्रयोग किया जाता है। इससे चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे कुछ ही समय में हट जाते हैं। आइए जानते हैं कार्बन पील फेशियल के बारे में -
पहली स्टेप में लिक्विड कार्बन की लेयर लगाई जाती है। दूसरी स्टेप में वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे हुवर कहा जाता है। इसकी मदद से त्वचा में मौजूद सभी पार्टिकल, गंदगी को आसानी से खींचकर बाहर कर दिया जाता है। वहीं कार्बन पार्टीकल को हटाने के लिए लेजर लाइट का उपयोग किया जाता है।