मॉनसून सीजन में नमी से त्वचा को अधिक खतरा रहता है। खुजली होना, लाल चकत्ते होना, रेशैज होना तो लगातार खुजली बनी रहना। कई बार कुछ बीमारियां बेहद आम लगती है लेकिन एलर्जी का भी शिकार हो सकते हैं। जी हां, एटोपिक डर्मेटाइटिस यह एक्जिमा खुजली का सबसे आम रूप होता है। इसे चकत्ते वाली खुजली भी कहा जाता है। यह बीमारी वयस्कों को भी होती है और बच्चों में भी पाई जाती है। आइए जानते हैं इस बीमारी के लक्षण और उपाय: