काली मिट्टी का लेप है आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद

Black Soil Benefits for Skin
आज के समय में स्किन केयर मार्केट काफी ज्यादा ग्रो कर रहा है। मेकअप प्रोडक्ट के साथ स्किन केयर प्रोडक्ट भी काफी एक्सपेंसिव आने लगे हैं। दूसरी तरह कई लोग आर्गेनिक और नेचुरल स्किन केयर को ज्यादा पसंद करते हैं। ऑर्गेनिक और नेचुरल प्रोडक्ट आपकी त्वचा में ज्यादा बेहतर असर दिखाते हैं। आपने अपनी त्वचा को ग्लोइंग और बेदाग बनाने के लिए कई तरह के फेस पैक ट्राई किए होंगे। साथ ही मुल्तानी मिट्टी और बेसन जैसे भी कई नेचुरल फेस पैक भी आपने अपनी त्वचा में लगाएं होंगे। पर क्या आपने कभी काली मिट्टी का फेस पैक ट्राई किया है। दरअसल काली मिट्टी पौधों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। पर आपको बता दें कि काली मिट्टी आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। चलिए जानते हैं इसके फायदों के बारे में.......
 
1. सॉफ्ट स्किन: काली मिट्टी में कई मिनरल्स मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। काली मिट्टी के फेस पैक की मदद से आपकी त्वचा से डेड स्किन साफ होती है जिससे आपकी त्वचा कोमल बनती है। साथ ही काली मिट्टी आपकी त्वचा को नमी भी प्रदान करती है जिससे त्वचा ड्राई नहीं होती। 

 
2. टाइट स्किन: अगर आप लटकी हुई त्वचा से परेशान हैं तो आपको काली मिट्टी का फेस पाक ज़रूर ट्राई करना चाहिए। काली मिट्टी में एंटी एजिंग प्रॉपर्टी होती है जो आपकी त्वचा को टाइट करने में मदद करती है। आप काली मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगा सकते हैं। 
 
3. एक्ने से राहत: अगर आपकोक्ल्पोर्प्रे  एक्ने की समस्या है तो आपको काली मिट्टी ज़रूर इस्तेमाल करनी चाहिए। काली मिट्टी की मदद से आपकी स्किन से excessive oil कम होता है जिससे आपकी त्वचा में एक्ने की समस्या नहीं होती है। नियमित रूप से काली मिट्टी के इस्तेमाल से आप एक्ने की समस्या को कम कर सकते हैं। 
 
4. जलन से राहत: कई लोगों को चेहरे पर जलन, लालपन या खुजली की समस्या होती है। काली मिट्टी आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाने में मदद करती है। साथ ही इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज होती है जो आपको जलन से राहत देती है। आयुर्वेद में काली मिट्टी को चोट के लिए काफी फायदेमंद माना गया है। 
 
5. पोरस होते हैं कम: अगर आपको ओपन पोरस की समस्या है तो काली मिट्टी आपको इस समस्या से राहत दे सकती है। काली मिट्टी की मदद से आप अपने पोरस को कम कर सकते हैं। साथ ही ये आपके पोरस से जमी हुई गंदगी को भी आसानी से साफ़ करती है। 
 
कैसे करें काली मिट्टी का इस्तेमाल
आप काली मिट्टी को कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं...

ALSO READ: Wax करवाने के बाद हाथों में होती है खुजली? ये हैं उपाय

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी