can threading reduce hair growth
खुबसूरत दिखने के लिए आपको अपनी पर्सनालिटी को ग्रूम करना ज़रूरी होता है। इस ग्रूमिंग में थ्रेडिंग भी शामिल है जो आपके चेहरे को साफ और शार्प बनाता है। अधिकतर महिलाएं थ्रेडिंग के ज़रिए अपनी आइब्रो और अपर लिप्स बनवाती हैं। साथ ही कई लोग वैक्स का भी इस्तेमाल करते हैं। वैक्स के इस्तेमाल से आपकी त्वचा खिचती है जिससे आपको रिंकल की समस्या हो सकती है। थ्रेडिंग की बात की जाए तो हम अक्सर सुनते हैं कि थ्रेडिंग करवाने से आइब्रो की ग्रोथ रुक जाती है। साथ ही कई लोग मानते हैं कि थ्रेडिंग से आइब्रो के बाल भी झड़ने लगते हैं। चलिए जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है...