Homemade Serum For Summer Skincare: गर्मी में धूप और लू स्किन पर टैनिंग बढ़ाने के साथ स्किन की रौनक को भी कम करते हैं। इसलिए स्किन की देखभाल करना जरूरी होता है।बाज़ार में कई तरह के फेस पैक और क्रीम उपलब्ध होते हैं। ये प्रोडक्ट्स लगाने से स्किन को मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है और कई बार स्किन का रंग डार्क भी हो जाता है। ऐसे में गर्मियों में स्किन की देखभाल के लिए घर में मौजूद चीजों से सीरम बनाया जा सकता है। ये सीरम लगाने से त्वचा में अंदरूनी तौर पर शाइन आएगी और त्वचा को ठंडक मिलेगी। ये सीरम ऑयली स्किन के लिए बेस्ट हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में स्किन की देखभाल के लिए घर पर सीरम कैसे बनाएं।
(Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।