सबसे पहले जानते हैं कि facial essence है क्या?
यह लिक्विड आपकी त्वचा को पोषण देता है, त्वचा को मॉइश्चराइज करने का काम करता है, साथ ही आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होता है। यह एक तरह से सीरम की तरह होता है, जो त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है और हाइड्रेट रखता है। ग्लोइंग स्कीन पाने के लिए आपको facial essence का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं।
कैसे बनाएं facial essence?
इसके लिए आपको ऑइल, एलोवेरा जेल, गुलाब जल, ग्लीसरीन व 1 खाली स्प्रे बोतल की जरूरत है।
कैसे इस्तेमाल करें?
facial essence को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें व चेहरे को साफ कपड़े से सुखा लें। अपनी हथेली में लेकर essence को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं, जैसे सीरम लगाते हैं। ध्यान रहे, इसे चेहरे पर लगाते समय त्वचा को रगड़ना नहीं है, बल्कि हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इसका इस्तेमाल आप रात में सोने से पहले कर सकती हैं।