सभी को पिंपल और फुंसी रहीत चेहरा चाहिए। इसके लिए अथक प्रयास करते हैं। जी हां, कई बार लड़कियां अलग- अलग नुस्खे आजमाती है। लेकिन पूरी जानकारी नहीं होने पर वह भारी पड़ जाते हैं। और चेहरा पूरी तरह से बिगड़ जाता है। चेहरे पर रिएक्शन हो जाता है। स्किन निकल जाती है, चेहरा लाल हो जाता है, तो किसी को बड़ी-बड़ी फुंसियां हो जाती है। आज कुछ ऐसी ही टिप्स आपको देने जा रहे हैं। ताकि आप यह गलती नहीं दोहराए -
कॉफी सेहत के साथ ही सौंदर्य के लिए भी अच्छी है। बाजारों में कॉफी के कई सारे प्रोड्क्ट्स मिल रहे हैं। कॉफी के प्रयोग से ग्लोइंग स्किन मिलती है, डेड स्किन निकल जाती है, एकदम स्पॉटलेस हो जाता है। लेकिन कॉफी के साथ कभी भी यह 4 चीजें मिलाकर नहीं लगाएं।
1. नमक - कॉफी के साथ कभी भी नमक मिक्स करके नहीं लगाएं। इससे स्किन ओवर एक्सफोलिएट हो सकती है। जिससे आपको चेहरे पर जलन होना, घाव हो सकते हैं, खुजली होना, या स्किन लाल होना। इसलिए इन दोनों के कॉम्बिनेशन से बचें।
3.नींबू - कॉफी आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करती है। एक्सफोलिएट करने के बाद आपकी स्किन बहुत सेंसेटिव हो जाती है। इसलिए भूलकर भी नींबू या उपरोक्त चीजों का कॉफी के साथ इस्तेमाल मत कीजिएगा। नमक, नींबू या सोडा मिलाने से जलन पैदा हो सकती है।
4. टूथपेस्ट - बेकिंग सोडा, नमक और नींबू के अलावा टूथपेस्ट भी भूलकर नहीं मिलाए। ऐसा करने से चेहरे पर केमिकल रिएक्शन हो सकता है। चेहरे पर पिंपल्स और फोड़े-फुंसी हो सकती है। जिससे आपका चेहरा खूबसूरत की बजाए बदसूरत नजर आएगा।