हरतालिका तीज व्रत का पर्व महिलाओं के लिए खास महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत कर 16 श्रृंगार करके तैयार होती हैं और भगवान शिव-मां पार्वती की पूजा करती हैं। इस खास अवसर पर महिलाएं चाहती हैं कि वे बेहद खूबसूरत नजर आएं। तो हम इस लेख में बता रहे हैं एक ऐसे फेसपैक के बारे में जिसके इस्तेमाल से आप पा सकती हैं दमकती हुई त्वचा और लग सकती हैं इस खास अवसर पर बिलकुल परफेक्ट।
जी हां, हम बात कर रहे हैं सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर की, जो सब्जियों का तो स्वाद तो बढ़ाता ही है, साथ ही आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाता है। तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं टमाटर का फेसपैक?
1 चम्मच बेसन, आधा चम्मच मलाई, आधा चम्मच शहद और 2 चम्मच टमाटर का जूस इन्हें साथ में मिलाकर रख लें। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। सूखने के बाद साफ पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।