क्या होता है HD मेकअप?
खुशी ने हमें बताया कि 'HD यानी high defination मेकअप से मदद से आपके नेचुरल लुक को बरकरार रखा जाता है पर आपके डार्क स्पॉट, पोरस और डार्क सर्किल को छुपाया जाता है। जब आप हाई डेफिनेशन वाले कैमरा के सामने होते हैं, तो वह हमारी छोटी से छोटी कमियों को हाईलाइट कर देता है। पर HD मेकअप की मदद से उन्हीं कमियों को छुपाया जाता है और आपकी स्किन फ्लावलेस लगती है। यह मेकअप लॉन्ग लास्टिंग भी होता है और केकी नहीं होता।
कितने प्रकार के होते हैं HD मेकअप?
खुशी सेन ने बताया कि HD मेकअप प्रमुख रूप से 3 प्रकार के होते हैं। चलिए जानते हैं इन 4 प्रमुख प्रकार के एचडी मेकअप के बारे में...
क्या होती है HD मेकअप की प्राइस?
खुशी ने हमें बताया कि समय के साथ इसकी प्राइस चेंज होती रहती है। साथ ही इसकी प्राइस रेंज पार्लर और जगह के अनुसार निर्भर करती है। HD मेकअप की शुरुआत 6,000 से शुरू होती है। साथ ही इस मेकअप का खर्चा 30 हज़ार से भी अधिक जा सकता है। मेकअप की प्राइस उसके प्रोडक्ट और लुक पर निर्भर करती है।