क्या होता है eyebrow lamination?
आइब्रो लेमिनेशन एक semi-permanent procedure है यानी यह पूरी तरह से परमानेंट मेकअप ट्रीटमेंट की केटेगरी में नहीं आता है। अगर आपकी आइब्रो बहुत ज्यादा पतली हो गई है तो आप यह ट्रीटमेंट करवा सकते हैं। इस प्रोसीजर में आइब्रो को कलर करना या माइक्रो ब्लेडिंग जैसी प्रोसेस शामिल नहीं होती है। आपको आइब्रो लेमिनाशन कराने के बाद रोज़ जेल लगाने की ज़रूरत होगी। साथ ही फ्यूचर में भी आपको यह प्रोसेस दोबारा करानी होगी ताकि आपको बेहतर रिजल्ट मिले।