आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जिनकी कोहनी का रंग, हाथ के रंग से मेल नहीं खाता। ऐसे कई लोग है जिनकी कोहनी पर मृत त्वचा जमी होती है, कोहनी काली और सख्त होती है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो आपको अपने चेहरे के अलावा कोहनी की त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने पर भी ध्यान देना चाहिए। आइए, आपको कोहनी का कालापन हटाकर, उसे मुलायम बनाने के कारगर नुस्खे बताते हैं -
5. हल्दी, एलोवेरा जेल और दूध को शहद मे मिलाकर इसे कोहनियों पर लगाएं। करीब एक घंटे तक इसे सूखने दें और हल्के गरम पानी से धो लें। नियमित यह टिप्स अपनाने से आपको कोहनियों के कालेपन से छुटकारा मिलेगा और इससे आपकी कोहनी मुलायम बनेगी।