पैंडेमिक का असर अब और कितनों सालों तक रहेगा यह अभी सुनिश्चित नहीं है। वैक्सीनेशन के दोनों डोज के बाद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं लेकिन यह तय है कि बहुत अधिक प्रभावी नहीं होगा। कोरोना काल का सभी के जीवन पर गहरा असर पड़ा है। वह किसी भी स्वरूप में हो। लाॅकडाउन के दौरान कुछ अच्छी चीजें भी हुई है जिसका महत्व पहले बहुत अधिक नहीं समझते थे। लेकिन लाॅकडाउन के दौरान चेहरा और निखर गया है साथ ही आने वाले वक्त में कुछ और बदलाव भी नज़र आएंगे। आइए जानते हैं क्या हैं वे -
1.आंखों का मेकअप - जी हां, बाहर किसी भी कार्य के लिए निकलने से पहले मास्क अनिवार्य है। फिर चाहे शादी हो, पार्टी हो या अन्य को प्रोग्राम। लेकिन आंखों में काजल और मस्करा का चलन बढ़ेगा। आंखों के मेकअप का चलन बढ़ेगा। इतना ही नहीं ब्यूटी प्रोड्क्ट्स बनाने वाली कंपनी का भी आंखों के लिए अलग - अलग प्रोडक्ट्स पर अधिक ध्यान रहेगा।
3.नेचुरल स्किन - महामारी के दौरान सुरक्षा के लिहाज से सभी लोग अपने घरों में कैद है। इस दौरान किसी भी तरह को कोई भी प्रोडक्ट हम अपनी त्वचा पर प्रयोग नहीं कर रहे हैं। इससे त्वचा को सभी प्राकृतिक तत्व मिल रहे हैं और किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं पहुंच रहा। संभवत आने वाले समय में कम ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
4.घरेलू नुस्खे - जी हां, जहां हर दिन कॉस्मेटिक का उपयोग करते थे वहीं अब प्रोडक्ट्स उपलब्ध नहीं होने पर घरेलू नुस्खों का उपयोग किया जा रहा है। चेहरे पर गर्म पानी की अलग - अलग तरह से भाप ली जा रही है ताकि चेहरे की चमक बनी रहे हैं।
5.फेस योग - जी हां, जिस तरह से चेहरे पर बार- बार हाथ नहीं लगाया जा सकता है। उसके लिए अब फेस योग महत्वपूर्ण है ताकि नेचुरल तरीके से चेहरे को सही शेप दिया जा सकें। अन्य प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ें।