लंदन। ब्रिटेन की सरकार की टीकाकरण पर सलाह देने वाली संस्था द्वारा शुक्रवार को, 12-15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को स्वास्थ्य कारणों से टीका नहीं देने का फैसला करने के बाद देश के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) इस पर अपनी सलाह देंगे।
जेसीवीआई के अध्यक्ष वेई शेन लिम ने कहा, 'जेसीवीआई का मत है कि 12 से 15 आयु वर्ग के स्वस्थ बच्चों को कोविड-19 का टीका देने के लाभ, इसके नुकसान से मामूली ज्यादा हैं।'