खूबसूरत और घनी आई लैशेस पाना हर लड़की की चाहत होती है और मस्कारा इस ख्वाइश को पूरा करने में मदद करता है, बशर्ते आपको मस्कारा लगाने का सही तरीका आता हो। आइए, आपको बताएं उन गलतियों के बारे में जो अक्सर लड़कियां मस्कारा लगाते वक्त करती हैं, खूबसूरत आइ लैशेस पाने के लिए आपको इन गलतियों को करने से बचना चाहिए -
2. मस्कारा स्टिक : अगर आपका मस्कारा चिकना है लेकिन इसे लगाने वाली स्टिक में मेकअप या गंदगी जमी हुई है, तो इस वजह से भी मस्कारा आई लैशेस पर ठीक से नहीं लग पाता है। मस्कारा स्टिक को साफ करने के लिए आप टीशू पेपर या मेकअप वाइप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
3. टच अप : मेकअप किए हुए चेहरे पर तो दोबारा टच अप कर लेती हैं लेकिन ऐसा मस्कारा के साथ ना करें। कई घंटे से लगे हुए मस्कारा पर दोबारा मस्कारा लगाने से आई लैशेस उलझी हुई और भद्दी नजर आ सकती है। इसलिए बेहतर होगा पहले से लगे मस्कारा को आप मस्कारा स्टिक पर जरा सा मेकअप रिमुवर लगाकर पोछ दें, फिर नए सिरे से मस्कारा का कोट लगाएं।