इन दिनों प्राकृतिक तरह से बनाई गई चीजों के इस्तेमाल पर काफी जोर दिया जा रहा है। जिस तरह से प्राकर्तिक सामग्री से बनाए गए साबुन, क्रीम, फेसवॉश आदि के इस्तेमाल को प्राथमिकता दी जा रही है, उसी तरह से प्राकृतिक व हर्बल शैंपू को भी लोग प्राथमिकता दे रहे हैं। आप चाहें तो घर पर भी हर्बल शैंपू बना सकते हैं।
आइए, जानते हैं ऐसी हर्बल नीम साबुन बनाने की विधि -
1 नीम शैंपू बनाने के लिए आपको, 2 कप के बराबर नीम की पत्तियां सुखाकर, उन्हें पीसना है, 1/2 किलो बेसन, 1/2 किलो शिकाकाई पाउडर या 125 ग्राम चंदन पाउडर लेना है।
2 अब आपको इन सभी सामग्री को यानी कि नीम की पत्तियां, बेसन, शिकाकाई व चंदन पाउडर को मिलाना है। अब इस हर्बल मिश्रण को किसी एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख लें।
3 जिस दिन भी आपको बालों में शैंपू करना हो, तो एक कप पानी में 2 चम्मच तैयार किया हुआ पाउडर भिगोकर, शैंपू की तरह इस्तेमाल करें।