ब्लैकहेड्स यानी कि चेहरे के रोमछिद्र खूल जाना और उनमें गंदगी का जमा हो जाना। यदि इन पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो कई बार ये त्वचा की सबसे निचली सतह तक चले जाते हैं, जिन्हें निकालना आसान नहीं होता और साथ ही ये काले धब्बे के रूप में आपके चेहरे की खूबसूरती कम करते हैं। जिनकी स्किन ऑयली होती है उन्हें आमतौर पर ब्लैकहेड्स नाक और आस-पास के हिस्सों पर होते है। वैसे यह अलग-अलग त्वचा पर भी निर्भर करता है।
आइए, आपको ऐसे कुछ तरीके बताते हैं जिन्हें यदि आप नियमित घर पर ही आजमाएंगे, तो आप ब्लैक हेड्स की समस्या से निजात पा सकते हैं -
4. एक्टिवेटेड चारकोल
चारकोल ब्लैकहेड्स मिटाने में काफि असरदार होता है। 2-3 एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल को अच्छे से पीस लें। अब इसमें 1/4 चम्मच जेलेटिन, एक विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। अब जो पेस्ट तैयार हुआ है, उसे ब्लैकहेड्स वाले हिस्सों व आस-पास अच्छी तरह से लगा लें। इस मास्क को 5-10 मिनट तक चेहर पर रखें फिर धोलें।