खरबूजे से बना फेसपैक त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करने में कारगार हैं। ये फेसपैक गर्मी में होने वाली सन टैनिंग, झुर्रियां, दाग-धब्बों आदि को दूर करने में सहायक होता है। आइए, जानते हैं खरबूजा फेसपैक के बेहतरीन सौन्दर्य फायदे और इसे बनाने की विधि -
1 खरबूजे में पानी अच्ची मात्रा में होता है जो त्वचा को ठंडक देता है।
2 खरबूजे में ढेर सारे मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा संबंधी कई समस्याओं में फायदेमंद होते है।
आइए, जानते हैं खरबूजा फेसपैक बनाने की विधि -
* इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दो चम्मच खरबूजे का गूदा लें।
* अब इसमें एक चम्मच बेसन और एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी से मिक्स कर लें।
* आप चाहे तो खरबूजे के गूदे में एक चम्मच मिल्क पाउडर और कुछ बूंद गुलाबजल या सादा पानी भी मिलाकर पैक तैयार कर सकते है।