कैस्टर ऑयल :
कैस्टर ऑयल नेल को मजबूत बनाने में बहुत कारगर होता है। आप जब भी नेल पेंट रिमूव करने के लिए थिनर का इस्तेमाल करती हैं, उसके बाद आप अपने हाथ और पैर को अच्छी तरह से वॉश करके उसे सूखा लें फिर आप अपने हाथों और पैरो की अंगुलियों पर कैस्टर ऑयल लगाएं, ध्यान रहे कि इस तेल के इस्तेमाल करने के 8-10 मिनट बाद ही आप अपने नेल पर नेल पेंट लगाएं।
नेल फाइल करने का सही तरीका :
क्या आपको पता है कि नाखूनों को फाइल करने का तरीका भी समस्या पैदा कर सकता है। शायद नहीं, लेकिन यह सच है। अपने नाखूनों को आगे-पीछे घूमते हुए फाइल करने से नाख़ून कमजोर हो सकते हैं। इस तरह नेल फाइन करने के बजाय आपको एक ही डायरेक्शन में नेल फाइल करना चाहिए। नाख़ून के किनारे को ज्यादा फाइल न करें ऐसा करने से नाख़ून जल्दी टूट जाते हैं।