नवरात्रि में युवाओं में गरबा का क्रेज सबसे अधिक होता है। देर तक वह गरबा खेलना भी पसंद करते हैं। लेकिन एक समस्या होती है पसीना जिस वजह से चेहरा काला पड़ जाता है। ऐसे में कुछ आसान सी टिप्स है जिन्हें लड़कियों के साथ लड़के भी फॉलो कर सकते हैं ताकि चेहरे का ग्लो बना रहे। आइए जानते हैं गरबा खेलने से पहले ब्यूटी टिप्स ताकि पसीना आने पर चेहरा काला नहीं पड़ें।
2.बेकिंग सोडा - बेकिंग सोडे का कई प्रकार से ब्यूटी के लिए प्रयोग किया जाता है। इंस्टेंट ग्लो के लिए 1/4 बेकिंग सोडा लें। और उसमें गुलाब जल मिक्स करें। दोनों को मिक्स करके चेहरे पर लगा लें। 5 से 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इसके बाद सूखे नैपकिन से हल्के हाथों से चेहरे को रगड़े। ताकि चेहरे पर मौजूद डेड स्किन निकल जाएगी। और चेहरा ग्लो करेगा।
3. बेसन का पैक - ज्यादा वक्त नहीं है तो 1 चम्मच बेसन लें उसमें नींबू, और गुलाब जल मिक्स करें। चेहरे पर लगा लें। तब तक लगा रहने दें, जब तक वह सूख नहीं जाए। हल्का-सा सुखने पर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर पानी से धो लें। चेहरा खिल जाएगा।