5.ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी - इस प्रकार की ज्वेलरी हर साल पहनते हैं। लेकिन अब इसमें काफी तरह की वैरायटी मिलने लगी है। जी हां, पॉम-पॉम के साथ इसे मिक्स करके बनाया जाता है, तो काथा वर्क के साथ भी बनाया जाता है। स्टोन, पंख, रंग बिरंगे मीणा के साथ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी तैयार की जाने लगी है। इसका कलेक्शन बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इन दिनों यह ज्वैलरी गरबा ड्रेस के साथ ही ट्रेडिशनल ड्रेस और साड़ी के साथ भी काफी पसंद की जा रही है।