अगर आप भी सुबह ग्लोइंग और बेदाग़ त्वचा चाहते हैं तो आपको नाईट स्किन केयर (night skincare) करना ज़रूरी है, क्योंकि सोते समय हमारी त्वचा के सेल्स (cells) रिलैक्स होते हैं और हमारे पोर्स ओपन भी होते हैं जिससे हमारी त्वचा में ऑक्सीजन का प्रभाव बढ़ता है। अगर आप रात में मेकअप लगाकर या गंदे चेहरे के साथ सोएंगे तो आपके पोर्स उस गंदगी को अब्सॉर्ब (absorb) कर लेंगे जिससे पिंपल्स या बंद पोर्स की समस्या बढ़ सकती है।
2. Toner: अगर आप कोई महंगा टोनर इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि सभी प्रकार की त्वचा के लिए सूटेबल (suitable) है। टोनर लगाने से आपकी त्वचा का pH बैलेंस होता है और उसके बाद आपके चेहरे पर क्रीम कम मात्रा में लगाने के बाद भी अच्छे से अब्सॉर्ब होगी।
5. Eye Cream: आप बाजार से अपने बजट और आंखों की त्वचा की समस्या के अनुसार आई क्रीम ले सकते हैं। आई क्रीम से डार्क सर्किल, सूजी आंखें, आंखों के आसपास झुर्रियों जैसी समस्या कम होती हैं। अगर आप आई क्रीम नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप वैसलीन (Vaseline) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, ये आपको डार्क सर्किल जैसी समस्या से तो राहत नहीं देगी पर इससे आप आंखों के आसपास की झुर्रियों को कम कर सकते हैं।