Pre bridal skin care at home : घर पर करें pre bridal skin care जानिए आसान टिप्स
शादी का दिन हर लड़की के जीवन में बहुत खास महत्व रखता हैं। इस खास अवसर पर दुल्हनिया सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आना चाहती हैं। इसके लिए महिनों पहले से ही जोरों शोरो से लड़कियां तैयारियां शुरू कर देती हैं। ताकि खास अवसर पर वे सबसे बेहतरीन नजर आएं। इसके लिए आपने प्री- ब्राइडल स्कीन केयर रूटीन का नाम तो सुना ही होगा? जिसे दुल्हन अपने रूप को निखारने के लिए पार्लर जाकर करवाती हैं, लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहें है। जिन्हें अपनाकर आप घर पर रहकर भी यह ट्रीटमेंट लें सकती हैं। वो कैसे आइए जानते है।
इसके लिए आपको अपना पूरा रूटीन तैयार करने कि जरूरत है।
एंगेजमेंट के बाद सबसे पहले आप वीकली मेनीक्योर प्लान करें।
इसके लिए आप घर में गर्म पानी करें इसमें नमक, नींबू का रस, माइल्ड शैंपू, मिला लें।
अब इसमें आप अपने हाथों को डूबोकर रखें। फिर हाथों को ब्रश की मदद से रब करें।
इसके बाद अपने नाखूनों को शेप दें।
यही प्रक्रिया आप पेडिक्योर के लिए भी अपना सकती है।
स्किन केयर रूटीन फॉलो करें।
आप क्लींजिंग, टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें।
रात में सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करें। फिर नाइट क्रीम या नाइट सीरम लगा के सो जाएं।
हर दिन उबटन का इस्तेमाल करें।
इसके लिए आप बेसन, नींबू का रस, मलाई, हल्दी, शहद मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें। फिर इस उबटन का रोज इस्तेमाल करें।
नहाने के पानी में कच्चा दूध, नींबू का रस मिला कर नहाएं। इससे आपकी त्वचा मुलायम बनेगी।
बॉडी रब ग्लव्स का इस्तेमाल अपनी बॉडी को अच्छी तरह से क्लीन करने के लिए करें।
बॉडी मसाज
हफ्ते में 2 बार बॉडी मसाज करवाएं। किसी भी तेल से आप बॉडी मसाज करवा सकते है। तेल में आप नारियल, सरसों, बादाम,ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
हेयर केयर
हेयर केयर के लिए हफ्ते में एक बार हेयर पैक लगाएं।
हेयर पैक बनाने के लिए
1 केला, शहद दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
इसे बालों पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें।
फिर साफ पानी से अपने बालों को धो लें।
इसके अलावा आप नारियल के तेल में कंडीशनर को मिलाकर अपने पूरे बालों में लगाकर छोड़ दे। फिर बालों में शैंपू करके फिर कंडीशनर का इस्तेमाल कर लें।