यदि आपको ऑफिस, किसी पार्टी व किसी जरूरी मीटिंग में न जाना हो तो फिर बारिश में भीगते हुए भी जाने में अक्सर कम ही लोगों को परहेज होता है। शुरुआती कुछ 2-3 बार की बारिश छोड़ दें तो बारिश का यह पानी आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता हैं और साथ ही इसका आपकी सेहत पर भी अच्छा असर होता है।
तो आइए जानें बारिश के पानी से होने वाले फायदे...
1. बारिश के पानी को किसी बर्तन में इकट्ठा करके इस पानी से बालों को धोना लाभकारी है। इससे आपके बाल इतने मुलायम और आकर्षण दिखेंगे, कि आप खुद विश्वास नहीं कर पाएंगे।